माही की गूंज, काकनवानी।
आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी तो वही स्कूली बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम और उत्साह बढ़-चढ़कर देखा गया। ग्राम पंचायत काकनवानी के पंचायत भवन पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सांता बाबू निनामा ने तिरंगा फहराया और उपस्थित स्कूल के बच्चों ने रिमझिम बारिश में राष्ट्रीय गीत गाया। इसके पश्चात मिठाई वितरण की गई।
इसी दौर में जीनियस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय त्योहार मनाने के लिए काफी कुछ साज-सज्जा कर स्टेज बनाया गया। जोर-शोर से बच्चों ने भी तैयारियां की। लेकिन बारिश थी कि थमने का नाम नहीं ले रही थी। बच्चों ने भी बारिश की परवाह न करते हुए बारिश में ही अपनी प्रस्तुति देकर काफी उत्साहित हुए। कई नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी काफी उत्साह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। उपस्थित मंचासीन एवं बच्चों ने तालियां बजाकर प्रस्तुति दे रहे बच्चों के हौसले बुलंद करते रहे। इसी मौके पर गांव के वरिष्ठ जन मांगीलाल पंचाल, डाडमचंद राठौड़, नरेश पंचाल, अर्जुन नायक एवं गुजरात लिमडी से पधारे चीफ गेस्ट अल्केश पंचाल एवं गांव के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। स्कूल संचालक जगदीश जी पंचाल ने बताया कि, ऐसे रिमझिम बारिश में भी बच्चों ने बिना किसी डर के बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी है। मैं सभी उपस्थित मंचासीन एवं वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देता हूं।