माही की गूंज, कुंदनपुर।
इस वर्ष भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सरकार ने आजादी के 75 गौरवशाली वर्ष मनाने के लिए '75वां आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू किया है। 75वें आजादी दिवस का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 'हर घर तिरंगा' अभियान भी शुरू किया गया है ताकि लोगों को यह दिन सेलिब्रेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस ओर कुंदनपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ। कुंदनपुर चौकी पर प्रभारी पल्लवी भाबर, जवसिंग बिलवाल आरक्षक कैलाश सोलंकी, दीपक अलावा, नुरसिंग जमरा, पुलिस स्टाफ की पूरी टीम, कुंदनपुर मीडिया प्रभारी कृष्णपाल सिंह ठाकुर, हेमेंद्र राठौड़,ओर ग्राम के गड़मान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कुंदनपुर में विष्णु विद्या विहार कुंदनपुर के बच्चों ने देश भक्ति के गाने पर प्रभात फेरी निकालकर आजाद चोक, पुलिस चौकी, बस स्टैंड पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। आदिम जाति सहकारी संस्था कुंदनपुर पर भी राष्ट्रीय तिरंगा फहर ध्वजारोहण किया।