माही की गूंज, उज्जैन।
उज्जैन आए नागपुर के बैंड के सदस्यों ने महाकालेश्वर मंदिर के गणेश मंडपम व प्रांगण में शिव भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान महाकाल और आने वाले दशनार्थीयो को ओम नमः शिवाय और सत्य ही शिव है के संगीत सुनाए गए।
दरअसल, सावन माह के अंतिम दिन उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में यहां भक्ति का एक अनूठा नजारा भी देखने को मिला। यहां नागपुर से आए बैंड के सदस्यों ने शिव भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी।
रक्षाबंधन का पर्व होने के साथ परंपरा अनुसार महाकाल मंदिर में सवा लाख लड्डुओं का महाभोग भी लगा है। ऐसे में यहां सुबह से ही विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। नागपुर से आए बैंड के सदस्यों ने मंदिर के गणेश मंडपम और मन्दिर प्रांगण में शिव भजनों की प्रस्तुति दी। वैसे तो भजनों का यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है परंतु कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं हो पाया था। बैंड के सदस्यों द्वारा जब यहां ओम नमः शिवाय और सत्यम शिवम सुंदरम के संगीत की प्रस्तुति दी तो पूरा वातावरण शिवमय हो गया। भक्तों के साथ ही मंदिर के पंडे पुजारी और पुरोहित बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए।