माही की गूंज, पारा।
स्थानीय प्राचीन काल शंकर मंदिर पर श्रावण माह को लेकर प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मास पारायण का आयोजन रखा गया। जिसमे शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे माह संगीत मय मास पारायण पंडित संजय शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान शंकर मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा, चेतन डोडिया, नानु प्रजापत, यशवंत कटारा आदी साथियों द्वारा पूरे माह प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न आकर्षिक श्रृंगार किया गया। प्रति सोमवार को शंकर मंदिर पर गांव के पुरुष-महिलाओं व नेनीहलो द्वारा भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर अभिषेक किया गया। प्रत्येक सोमवार को प्रातः से मंदिर पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दिन भर दर्शन का दौर चलता रहता है। सांय होते ही शिव भक्तों द्वारा साबुदाना, खीर व फरियाली खिचड़ी प्रसादी वितरण की जाती है।
वहीं विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में पारा व आस-पास के आदिवासी समाज द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में एकत्रित होकर डीजे की धुन पर नई वेषभूषा के साथ थिरकते हुए ग्राम में जुलूस निकाला। जुलूस स्कुल प्रांगण से निकलते हुए होली चौक, केशर बाघ चौराहा, सदर बाजार, जैन मंदिर, श्री राम मंदिर होते हुए पारा बस स्टेंड पहुंचा। जुलूस बस स्टेंड पहुंचते ही मुस्लिम समाज ने भी पुष्प वर्षा कर आदिवासी समाज का स्वागत किया। जुलूस के समापन पर बस स्टेंड पर छोटे-बड़े सभी युवक-युवतियों ने नारे बाजी करते हुए डीजे की धुन पर जमकर थिरके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।