
माही की गूंज, काकनवानी।
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर काकनवानी में भाजपा उम्मीदवार पेयजल, सफाई, स्टेट लाइन और कई कार्यों के साथ भ्रष्टाचारी एवं गरीबों के साथ हो रहा अन्याय को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। तो वही कांग्रेस के पास ऐसा कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर चुनाव लड़ा जा सके। विगत 25 से 30 वर्षों में काकनवानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत बाजार में किसी भी प्रकार का कोई प्रगतिशील कार्य नहीं किया गया, न हीं पेयजल की व्यवस्था की गई, न हीं लाइट व सफाई की व्यवस्था हो रही है। जिसको लेकर ग्रामीणजनों में भी काफी नाराजगी नजर आ रही है।ग्रामवासी चाहते हैं कि अबकी बार बदलाव होना ही चाहिए।
भाजपा से सरपंच पद उम्मीदवार बाबू निनामा ने बताया कि, विगत 30 वर्षों से गांव में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ। पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। गांव की गटर रहवासी स्वयं साफ कर रहे हैं व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। कांग्रेस में परिवारवाद के चलते पूरा परिवार पंच सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत तक एक ही परिवार के सारे लोग बैठे हैं। उसके बावजूद भी काकनवानी में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। आज हर इंसान परेशान है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सरपंच पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है और मैं जीतने के बाद ग्राम वासियों के हर समस्याओं को दूर करने के लिए बाध्य रहूंगा और यही हमारा संकल्प है। जैसा कि पूरा देश जानता है की परिवारवाद के चलते कांग्रेस लगभग लुप्त होती जा रही है और यही सिलसिला आज काकनवानी में भी चल रहा है।
बता दें कि, पिछले कार्यकाल में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिले पंचायत में एक ही परिवार के सारे लोग चुनाव जीतकर सीट हासिल की थी किसी और को मौका नहीं दिया गया। ठीक वैसे ही इस बार भी पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में भी पूरे परिवार वाले फार्म भर कर चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे कांग्रेस पक्ष के सारे नेता एवं कार्यकर्ता गण परिवारवाद के चलते नाराज नजर आ रहे हैं। जो निश्चित ही कांग्रेस की लुटिया डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।