Contact Info
दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने युवक को लूटा, बामनिया-पेटलावद मार्ग पर हुई वारदात
माही की गूंज, बामनिया।
बामनिया चौकी क्षेत्र में सारँगी के एक युवक को बाइक पर सवार 5 अज्ञात बदमाशों ने लूट का शिकार बना लिया। जानकारी अनुसार खवासा अपने रिश्तेदार के यहां से विवाह समारोह से वापस लौटते हुए सतीश पिता शीलग्राम पाटीदार निवासी सारँगी को बामनिया से कुछ दूरी पर स्थित रामपुरिया और कलसाडिया के बीच मे पहले से पीछा करते हुए अज्ञात बदमाशों ने पहले तो युवक के दुपहिया वाहन को रोका और फिर किसी महिला के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए किसी सरपँच के पास ले जाने का बोल कर मुख्य मार्ग से थोड़ा अंदर ले गए और थोड़ी दूर जाने के बाद युवक से लूट पाट कर नगदी, मोबाइल, कपड़े का बैग लेकर भाग गए। लूट का शिकार हुए सतीश पाटीदार ने बताया, दो बाइक पर कुल 5 लोग थे। मुख्य मार्ग से अंदर जाते समय एक आरोपी मेरे साथ बैठ गया और थोड़ा आगे जा कर मेरे साथ मारपीट कर मेरे जेब मे रखे 3 हजार रुपए नगदी, एक मोबाइल और कपड़े का बैग लेकर फरार हो गए। वारदात की सबसे बड़ी बात ये रही कि लुटेरों ने इस वारदात को लगभग शाम की 6 से साढ़े 6 के बीच अंजाम दिया जब उक्त मार्ग पर वाहनों की खासी आवाजाही होती है। लूट का शिकार युवक बामनिया चौकी पर पहुँचा जहा से चौकी प्रभारी नरेश ननामा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली।
पहले भी हो चुकी ऐसी वारदात
जिस तरह से वारदात हुई है 6 से 8 माह पूर्व बामनिया के एक व्यापारी मनीष चानोदीया के साथ कुछ इसी तरह से वारदात को रामपुरिया के आसपास अंजाम दिया था और नगदी, मोबाईल ओर जरनल स्टोर का समान लेकर फरार हो गए है। उक्त मामले में लाख प्रयास के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की थी न ही लूट में गए मोबाइल को आज तक ट्रेक नही किया जा सका। कही न कही इस प्रकार की लूट की वारदातों को पुलिस हल्के में लेकर इसकी जांच नही करती न ही मामला दर्ज करती है। जिससे लुटेरों के हौसले बुलंद है। पिछले कुछ समय से बामनिया-पेटलावद मार्ग को सबसे सुरक्षित माना जाता है लेकिन ऐसी वारदातों के बाद मार्ग से गुजरने वालो में भय व्याप्त है।
लगातार होती है गस्त
पेटलावद-बामनिया मार्ग पर लगातार गस्त होती है। पेटलावद थाने और बामनिया चौकी की मोबाइल वाहन लगभग 8 बजे के आसपास इस मार्ग पर सक्रिय रूप से आते जाते है और चापलदा घाटी पर वाहन काफी देर तक खड़े भी रहते है।
चौकी प्रभारी नरेश ननामा ने बताया कि, वारदात को अंजाम देने वालो की सर्चिंग की जा रही है जल्द ही पकड़ने की कोशिश की जा रही है।