
माही की गूंज, कुन्दनपुर
कुंदनपुर मे झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की कर रहे है। ऐसा नही है कि, इनकी जानकारी जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों को नही है, लेकिन फिर भी इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। इन झोलाछापो को लोगो की जान की कीम्मत से ज्यादा गांधी छाप से लगाव हे, इनके कनेक्शन गुजरात से भी जुडे हे, मरीज को दाहोद, बडोदा भेजने पर वहां के डॉक्टर से बदले में कमीशन प्राप्त करते है। जब-जब इन पर कार्रवाई के बादल मंडराने लगते है, तब-तब ये लोग नित्त नए-नए जुगाड़ बिठा कर कार्रवाई से बच जाते है। प्रशासन के नुमाइंदे इस और ध्यान देकर कब ऐसी कार्रवाई करते है जो धरातल पर सभी को दिखाई दे, ये देखने का विषय है।