खवासा क्षेत्र के छात्रावास में भी मिलेगी काफी अनियमित्ताएं...
माही की गूंज, खवासा।
शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में विद्यार्थियों को हर सुविधा मिले इसी उद्देश्य के साथ छात्रावास का निर्माण करके इनमें विद्यार्थियों के रहने खाने और सोने तक की व्यवस्था शिक्षा विभाग व संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। वही जिले में नवागत कलेक्टर नेहा मीना ने जैसे ही पदभार ग्रहण कर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का किस तरह से संचालन हो रहा है इसीलिए खाटला बैठक की भी शुरुआत की गई है। जिसमें कई ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्या कलेक्टर मेडम द्वारा जानी जा रही है। साथ ही छात्रावास का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले दिनों रामा एवं कुंदनपुर में खाटला बैठक के रूप में कलेक्टर नेहा मीना ग्रामीणों से रूबरू हुई जिसमें कुंदनपुर क्षेत्र में छात्रावास की शिकायत पर कलेक्टर व एसपी ने ओचक निरीक्षण किया। जिसमें काफी अनियमित्ताएं छात्रावास में मिली। क्षेत्र के लोग कलेक्टर मेडम से निवेदन करते है कि, एक दौरा खवासा मकोडिया, कुड़ीपाड़ा छात्रावास में भी कर लिया जाए।
अपशिष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन छात्रावास में काफी अनियमित्ताएं मिलेगी। क्योंकि जिले से इसकी दुरी 60 से 80 किलोमीटर है और इतनी दूर पर कोई भी जिले का संबंधित अधिकारी निरीक्षण करने हेतु नहीं पहुंचा। जिससे नियमों को दरकिनार करते हुए लगातार अंगद के पांव की तरह 3 वर्ष से अधिक समय सीमा पर यहां छात्रावास अधीक्षक फेविकोल की तरह जमे हुए हैं। नियम तो यह है कि 3 वर्ष से अधिक कोई भी छात्रावास अधीक्षक एक स्थान पर नहीं रह सकता है। वही यहां के छात्रवासों में नियमों को दरकिनार करते हुए काफी अनियमित्ता मिल जाएगी। तो वहीं छात्रावास अधीक्षक रात्रि में छात्रावास कार्यालय पर उपस्थित भी नहीं रहते हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा व्यवस्था किस तरह से बदहाल हो रही है। इसका जीता, जाकता उदाहरण कुकड़ीपाड़ा के साथ खवासा क्षेत्र के छात्रावास में मिल जाएगा। साथ ही कई अनियमिताएं भी मिलेगी। अतः कलेक्टर मेडम आप एक बार जरूर इन छात्रावासो में चल रही अनियमिता के समाधान हेतु निरक्षण करने के लिए आए।
धन्यवाद...