
माही की गूंज, बामनिया।
लुणावत परिवार बामनिया के भूपेंद्र लुणावत ने बताया कि, 7 व 8 अक्टूबर को अखिल भारतीय लुणावत परिवार का स्नेह मिलन समारोह श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आयोजित होने जा रहा है। इसके प्रमुख सूत्रधार सतीश लुणावत विजयनगर (राजस्थान) से आज बामनिया पधारे व लुणावत परिवार के सदस्यों से मिलकर सभी परिवारजनों को सम्मलेन मे आने का आग्रह किया। साथ ही समारोह को सफल बनाने की अपील की।