Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

लोगों की पीढ़ियां खप गईं नाम लिखवाने में, यहां प्रशासन डेकोरम के झांसे में आकर लिख रहा निजी संस्थानों के नाम
Report By: राकेश गेहलोत 10, Apr 2023 2 years ago

image

नगर में सार्वजनिक स्थानों के लगातार हो रहे निजी नामकरण 

माही की गूंज, पेटलावद

    किसी मार्ग, स्थान, भवन या फिर किसी स्थान का नाम किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर रखने या बदलने के लिए लंबी लड़ाइयां लड़नी पड़ती है या ऐसे कार्य करना होते है जो आपकी पहचान के साथ-साथ देंखने-सुनने वालों के लिए कोई सीख या सबक दे जाये। आज़ादी से लेकर आज तक कई ऐसे महान लोग रहे है जिनका इतिहास में कोई जिक्र नही ओर कई ऐसे नाम भी है जो आज तक उपलब्धि पाने के लिए पीढ़ियों से संघर्ष कर रहें है। अक्सर सरकारी भवनों, सरकारी सार्वजनिक स्थानों, मार्गो, चैराहों आदि का नाम ऐसी ही विभूतियों के नाम पर किया जाता है जिन्होंने देश के अपने क्षेत्र, समाज के लिए कुछ किया है लेकिन बदलते स्वरूप ने शासन की इस मानसिकता की स्थानीय स्तर पर स्वयं के निर्णय पर छोड़ दिया। शायद इसलिये डेकोरम ओर दिखावे के झांसे में आकर सार्वजनिक स्थानों ओर किसी की भी नेम प्लेट चिपकाने की खुली छूट दे दी। शायद वर्तमान में इसका इतना प्रभाव देखने को नही मिले, लेकिन भविष्य की आने वाली पीढ़ियों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा हुए ये नाम ही थोप दिए जायेंगे। उनका इतिहास सिर्फ इतना होगा कि, तत्कालीन अधिकारी का किया हुआ है बस...? विगत दिनों जिले के पूर्व कलेक्टर भी अपने अल्प कार्यकाल में नगर को ऐसी एक अनचाही सौगात दे गई जिसकी उम्मीद किसी ने नही की थी। एसडीएम कार्यालय भवन के सामने खाली पड़े परिसर को एसडीएम अनिल कुमार राठौर ओर स्थानीय सरकारी एजेंसियों के माध्यम से चमका रहे है, जिसका दौरा पूर्व कलेक्टर राजनिसिंह ने किया और बाद में पीआरओ ने इस दौरे को लायंस उघायान बताया। जारी प्रेस रिलीज में भी इस सरकारी स्थान को लाइंस उघायान ही बताया गया। सवाल खड़े भी हुए लेकिन कोई सफाई पेश नही की गई न ही इस बड़ी भूल को सुधारा गया और नगर के बीचों-बीच एक निजी संस्था का नाम बिना किसी कारण चस्पा कर दिया गया। इसी परिसर में लगा शहीद स्मारक भी इसके पूर्व जीर्णोद्धार के नाम पर निजी परिवार का लगभग बन चुका था। बकायदा जीर्णोद्धार करने वाले ने अपने परिवार का शिलालेख इस स्मारक के बीचों-बीच चस्पा कर दिया जिसे विरोध के बाद हटाया गया, लेकिन परिवार विशेष का पत्थर आज भी स्मारक के आगे खड़ा है। 

    नगर के मुख्य चैराहे सहित कई स्थानों पर नाम लिखकर कब्जा करने जा प्रयास किया जा रहा है। नगर में कई स्थान ऐसे है जहां नगर को सुंदर बनाने, सुविधा देने या फिर आज़ादी का महोत्सव को यादगार बनाने के नाम पर सार्वजनिक स्थानों का नाम निजी संस्थानों के नामकरण कर सरकारी और सार्वजनिक स्थानो परं कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और एजेंसी बिना किसी प्रस्ताव के ऐसी संस्थाओं का नामकरण कर दिए गए, जो निकट भविष्य में नगर की पहचान बन सकते है। 

पैसा एक्ट लगने के बाद भी आदिवासी जन नायकों के नामकरण के लिए संघर्ष

    जिले में पैसा एक्ट लागू हो चुका है, उसके साथ ही देखने मे आ रहा है की कई आदिवासी संगठन सरकारी भवनों का नाम आदिवासी जननायकों के नाम पर रखने की मांग की जा रही है, तो कई जगह आदिवासी संगठनों को संघर्ष करना पड़ रहा है। उसके उलट नगरीय क्षेत्रों में डोकोरम वाली संस्थाओं को कभी भी कही भी नाम चिपकाने का अधिकार दे दिया जाता है। 



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |