Thursday, 23 ,January 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... | कुछ... यादें... बहुत सी उम्मीदो.. के साथ नूतन वर्षाभिन्दन | ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े | एसडीएम के विरूद्ध एक के बाद एक कई विभाग हुए नाराज, लिखित में दर्ज करवाई शिकायत | हिंदूसिंह चौहान का निधन | सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी-रकम सहित जरूरी सामान ले गए | करवड़ प्रीमियर लिग का हुआ शुभारंभ | आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... |

क्या जिले को अधिकारी नही देना चाहते अच्छे शिक्षिक, नई जिला कलेक्टर क्या महिला शिक्षिका के साथ करेगी न्याय?
Report By: राकेश गेहलोत 08, Apr 2023 1 year ago

image

प्राथमिक शिक्षक चयन प्रक्रिया में,जिले के आदिवासी वर्ग की मुल निवासी होनहार मेरिट अभ्यर्थी जिले में चयनित होने से हुई वंचित

पासिंग नम्बर लाने वाले ग्रह क्षेत्र में नोकरी पर लगे, प्रवीण सूची में अव्वल को भेजा 80 किलोमीटर दूर

रतलाम कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी दे सकते झाबुआ की बेटी को मनपसंद स्थान पर जॉइन करने का मौका

माही की गूंज, पेटलवाद

   वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत जनजातिय कार्य विभाग भोपाल से प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित अभ्यर्थी शिक्षकों की जिलेवार सूची आदेशित की जा रही है । जिसमें सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ, आदेश क्रमांक/2579/2023 झाबुआ 04 अप्रैल के अन्तर्गत पृष्ठ क्रमांक 01 से 168 पृष्ठ की एक लम्बी सूची जारी कि गई, जिसमें कुल 1295 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को रिक्तियों अनुसार जिले के प्राथमिक विद्यालय आवंटित किऐ गए। जिसमें अनारक्षित वर्ग तथा आरक्षण रोस्टर के अनुसार ईडब्ल्यूएस अर्थात अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर आरक्षित अभ्यर्थी ,अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी ,अजजा वर्ग के अभ्यर्थी तथा अजा वर्ग के आरक्षित शिक्षक अभ्यर्थी चयनित किए गए। इस सूची में जिले की जनसंख्या के अनुसार अधिकांश रिक्तियां आदिवासी आरक्षित वर्ग अर्थात अजजा के अभ्यर्थी के लिऐ आरक्षित पद है ।

मेरिट में प्रथम स्थान पाने वाली शिक्षिका ग्रह क्षेत्र से की गई वंछित

     विभागीय लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे नोकरी मिलने के बाद भी परिवार और शिक्षिका खुश होने की बजाए परेशान हो रहे है । यहाँ जिले की चयन सूची में पीईबी द्वारा प्राथमिक शिक्षक चयन परिक्षा में 113.73 अंक लाने वाली मेरिट रैंक 2406 की कुमारी प्रियंका मैड़ा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है । जिले के आदिवासी वर्ग कि एक ऐसी होनहार प्रतिभाशाली प्रतिस्पर्धी युवती कुमारी प्रियंका मैड़ा पिता गंगाराम मैड़ा जाति भील अजजा मुल निवासी ग्राम गंगाखेड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ की । जिन्होंने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक भर्ती परिक्षा के पूर्णांक 150 में से कुल 113.73 अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर जनजातिय कार्य विभाग भोपाल की ऑल ओवर मेरिट रैंक में 2406 क्रमांक का स्थान प्राप्त किया और झाबुआ जिले कि इस चयन प्रक्रिया में उन्होने ऑनलाईन च्वाईस फिलिंग (अपनी मर्जी के स्थान चुनने) के अंतर्गत जिले के कुल 83 स्कूल ऑनलाईन चयन किऐ थे।

लेकिन जारी चयनित सूची में उनका नाम ही नही होने से प्रियंका मैडा और उसका परिवार परेशान हो रहा है । 

जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

      सरकारी आदेश के अनुसार पासिंग नम्बर लाने वाले अभ्यर्थी जो शिक्षक भर्ती में चयनित हुए उनको मनचाहा स्थान दिया गया लेकिन प्रथम स्थान पर रही प्रियंका इससे वंछित रही । इस संबंध में प्रियंका मैडा दिनांक 06 अप्रैल को सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ के कार्यालय में अपनी व्यथा सुनाने गई कि जहा प्रियंका ने बताया कि मेरी मेरिट रैंक 2406 के अनुसार मेरा नाम इस चयनित सूची में सरल क्रमांक 05 पर दर्ज होना था लेकिन 05 पर होना तो ठीक इस सम्पूर्ण सूची से ही मेरा नाम विलोपित-गायब है ।जबकि मैंने झाबुआ जिले के लिऐ ही ऑनलाईन आवेदन च्वाईस फिलिंग अंतर्गत किया था। तब कार्यालय में उपस्थित अमले ने इस सम्बंध मे उनसे भोपाल स्थित आयुक्त जनजातिय कार्यालय जाने का सुझाव दिया । प्रियंका इस जवाब से असंतुष्ट होकर जिला झाबुआ की नवनियुक्त कलेक्टर तन्वी हुड्डा से सम्पर्क किया । कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने प्रियंका के दस्तावेज देख कर खुद भी चौक गई और कहा कि आप चयन सूची में चयनित अभ्यर्थी के रूप में कैसे वंचित रह गई ? इस सम्बन्ध में जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ से बात कर आपकी समस्या सुलझाने की कोशिश करने की बात कह उन्होंने आवेदन रख लिया ।

   मामले की शिकायत प्रियंका मैड़ा ने सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास किया लेकिन सीएम हेल्पलाइन से बार -बार शिकायत दर्ज करने की माँग पर काॅल रिजेक्ट किया गया लेकिन शिकायत दर्ज नही हो पाई 

रतलाम जिले की जारी सूची में आया नाम, अंक अधिक होने से एसटी की जगह सामान्य कैटिगरी में की भर्ती 

   07 अप्रैल को सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग रतलाम के कार्यालय से जारी प्राथमिक शिक्षक चयन सूची में प्रियंका मैड़ा का नाम क्रमांक 26 पर बाजना विकासखंड के कुंदनपुर के समीप प्राथमिक विद्यालय गढ़ी कटारा के रूप में चयनित होना दर्शाया गया जबकि प्रियंका मैड़ा ने रतलाम जिले के लिऐ आवेदन ही नहीं किया था। प्रियंका मैडा रतलाम तथा झाबुआ जिले कि जारी सूची के अजजा वर्ग के चयनित सभी अभ्यर्थियों में से सबसे अधिक अंक प्राथमिक शिक्षक चयन परिक्षा में प्राप्त किऐ थे जिसके अनुसार झाबुआ जिले कि सूची में सरल क्रमांक 0 5 पर होना था। प्रियंका जैसे शिक्षक जिले की शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर बन सकते थे लेकिन सरकारी नुमाइंदे शयाद नही चाहते कि झाबुआ जिले के बच्चों की अच्छे शिक्षक मिले जिसके चलते जनजाति कार्य विभाग ने प्रियंका की भर्ती एसटी कोटे से हटा कर सामान्य वर्ग में नम्बर अधिक होने के कारण कर दी और ग्रह ग्राम से 80 किलोमीटर दूर स्थान पर दूसरे जिले में भेज दिया गया ।ऑनलाईन च्वाईस फिलिंग (मनचाही जगह) अनुसार प्रियंका मैड़ा ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय वन कन्या आश्रम करवड़ को प्रथम स्थान हेतु ऑनलाईन क्लिक किया था उन्हें वह प्राप्त होना था ,जो कि उनके ग्रह गाँव गंगाखेड़ी से मात्र 3 किलोमीटरपर स्थित था ।लेकिन वह स्कूल पात्रता चयन परिक्षा के पूर्णांक 150 में से लगभग 75 से 77 अंक मात्र प्राप्त करने वाले शिक्षक भी ग्रह ग्राम के आसपास नियुक्ति लेने में सफल रहे पर होनहार प्रियंका मैड़ा प्रतिभाशाली होकर प्राथमिक शिक्षक पात्रता चयन परिक्षा में जिले के अजजा वर्ग के सभी अभ्यर्थियों में से सबसे अधिक अंक 113.73 अर्जित करना , उनके लिऐ प्रोत्साहन -पारितौषिक के स्थान पर दंड स्वरूप साबित हुआ । ग्रह ग्राम गंगाखेड़ी जिला झाबुआ से 80 किमी दूर , बीना माँग किऐ , रतलाम जिले में विभाग द्वारा आवंटित किया गया । कुमारी प्रियंका मैड़ा से जब इस सम्बंध में चर्चा की तो माही की गूंज के संवाददाता के सम्मुख चर्चा हुई तो उदास मन से उन्होंने कहा कि मैंने अभाव में रहकर भी शिक्षक भर्ती चयन परिक्षा की अच्छी तैयारी की थी ताकि अधिक अंक अर्जित कर ग्रह जिले झाबुआ का मनचाहा स्कूल सर्विस हेतू प्राप्त कर सकूं ।लेकिन मेरे साथ ऐसा नही हुआ ओर इसके विपरीत ही हुआ कि झाबुआ जिले के सभी अजजा अभ्यर्थियों से अधिक अंक होने के बावजूद मुझे अनचाहे जिले में अनचाहा स्कूल विभाग ने आवंटित कर मेरी प्रतिभा पर प्रश्नचिन्ह अंकित कर दिया,जो मेरे लिऐ मानसिक प्रताड़ना के सिवाय कुछ नही है ,प्रियंका मैडा ने कहा है कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते वो ग्रह ग्राम के आसपास ही नोकरी करना चाहती है । 

शासन के नियमो के अनुरूप हुई भर्ती, रतलाम जिले में मिलना था स्कूल चयन का अधिकार

    आरक्षण के नियमो के तहत प्रियंका मैडा की भर्ती हुई है लेकिन अधिक अंक आने पर इस तरह से अन्य जिले में भर्ती हो सकती है इसका अहसास प्रियंका को नही था इसलिए स्कूल चयन करते समय केवल झाबुआ जिले के स्कूल ग्रह क्षेत्र के आसपास के सिलेक्ट किये ऐसे में चयन रतलाम जिले में होने पर प्रियंका को रतलाम जिले में स्कूल चयन करने का अधिकार मिलना चाहिए। चुकी झाबुआ जिला रतलाम जिले से लगा हुआ है और रतलाम ग्रामीण और बाजना विकास खंड का एक हिस्सा करवड़ क्षेत्र से लगा हुवा है प्रियंका की नियुक्ति की जा सकती है जिससे वो अपनी पारिवारिक परेशानीयो के साथ अजेस्टमेंट कर नोकरी कर सके। रतलाम जिला कलेक्टर नरेंद कुमार सूर्यवंशी की कार्यशैली जिस प्रकार की है वो झाबुआ जिले की योग्य बेटी को एक बार उसको शासन के नियमो के अनुसार मनपसंद स्थान चयन करने का मौका अवश्य देगे ।






माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |