माही की गूंज, झाबुआ।
सतत 38 वर्षो से मकर संक्रांति पर्व पर नीराश्रित एवं आमजन का झाबुआ के लक्ष्मी बाई मार्ग मित्र मंडल द्वारा भोज करवाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में इस मकर संक्रांति के पर्व पर भी भो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी बाई मार्ग के रहसवासी, श्रीमती लीलाबाई भंडारी, नरेन्द्र संघवी, नीरज राठौर, दिलीप सेठिया, राजेंद्र (राजा) रुनवाल, विशाल व्यास, रणजीत राठौर, विजय चौहान, दिलीप संघवी, वार्ड 5 पार्षद घनश्याम भाटी, गजेन्द्र शक्तावत, नीलेश जैन, हेमेन्द्र संघवी, धर्मेन्द्र संघवी, पंकज संघवी, अंकुर भंडारी, पंकज संघवी, अक्षय जैन आदि उपस्थित रहे।