अभी दबी शिकायते तो फिर किसी बड़े आयोजन में प्रशासन का मुह होगा काला
माही की गूंज, पेटलावद।
एकलव्य शिक्षा परिसर पेटलावद के प्राचार्य द्वारा अतिथि महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर को प्रताड़ित होकर नोकरी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और संस्था प्राचार्य द्वारा जब तक संस्था के प्राचार्य है इस संस्था में नोकरी के लिए आवेंदन नही करने का लिखकर देने का दबाव डालने का ऑडियो सामने आया था। मामला गूंज द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वही पीड़ित महिला अतिथि कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा मामले की लिखित शिकायत एसडीएम और जिला कलेक्टर के समक्ष की थी। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई है। मामला उजागर होने के बाद एसडीएम ने मामले की जांच शुरू की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके यादव ने बताया कि, जांच के लिए संस्था में जाकर सभी पक्षो और स्टाफ के बयान दर्ज किए गए हैं जिसके आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने खुलकर नही बताया कि, जांच में क्या पाया गया। वही एसडीएम की और से भी कोई जानकारी इस मामले में कार्यवाही को लेकर नही दी गई है।
अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर लगातार घेरे में संस्था
एकलव्य संस्था बड़ी संस्था है और इसमें केंद्र सरकार का भी दखल होता है। यहां अतिथि शिक्षकों को मिलने वाला वेतन मानदेय राज्य सरकार द्वारा देय वेतन से तीन से चार गुना अधिक होता है। इसलिए इस संस्था में अतिथि शिक्षकों की भर्ती को लेकर हेरा-फेरी होती हैं, जिसकी लगातार शिकायते होती रही है। कभी-कभी दूसरे शिक्षकों को एडजेस्ट करने के कारण भी दूसरे अतिथि शिक्षकों पर अतिरिक्त दबाव डाला जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इस सत्र में दो अतिथि शिक्षक नोकरी छोड़ चुके है, जिसके पीछे के कारण ज्ञात करने के प्रयास किये जा रहे है।
दबी शिकायते तो प्रशासन का मुह होगा काला
बमुश्किल होंने वाली इस संस्था की शिकायतो पर पर्दा डाला जाता है, जिस कारण प्रशासन को बड़े आयोजन में मुह की खानी पड़ती है। पूर्व में राज्यपाल के सामने ऐसा मामला आ चुका है। वही हर बार की अनदेखी प्रशासन का मुह राष्ट्रीय स्तर पर काला हो चुका है। ऐसा न हो कि छोटी-छोटी शिकायत किसी बड़े आयोजन में बड़े विवाद के रूप में सामने आ जाये है।