265 मरीजों ने सहभागिता की तथा 20 ऑपरेशन हेतू हुए चयनित
माही की गूंज, पेटलावद।
स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में जनजाति विकास मंच पेटलावद द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के वरिष्ठ चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा। शिविर पूर्णत: नि:शुल्क जांच से लेकर ऑपरेशन तक की गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क करवाया जाएगा। इसमें उदय भारती सोशल वेलफेयर सोसाइटी का भी सहयोग रहा। क्षेत्र में ऐसी कई अनेकों गंभीर बीमारियां होती है जिसे लोग सामान्य समझ कर लापरवाह बरत देते हैं, जिसकी वजह से जीवन खतरे में पड़ जाता है। जनजाति विकास मंच पेटलावद ने विशेष उद्देश्य के साथ यह शिविर लगाया गया था कि क्षेत्र में जो भी गंभीर बीमारियों से पीडित हैं, उन्हें चयनित करके और आरडी गार्डी मेडिकल हॉस्पिटल उज्जैन में उन्हें पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ दिलवाया जाए। इस शिविर में पेटलावद क्षेत्र के 265 मरीजों ने जांच करवाई तथा 20 मरीजों को ऑरेशन हेतु चयनित किया गया, जिन्हें आर्डी गार्ड़ी मेडिकल हॉस्पिटल के वाहन से अस्पताल में ले जाया गया। शिविर में डाॅ. अनुराधा दुबे कार्डियक सर्जन, डाॅ. रजत महादिक यूरो सर्जन, डाॅ. ईशान रेड्डी ऑर्थोपेडिक सर्जन, डाॅ. राय स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डाॅ कैलाश शर्मा आदि चिकित्सकों से सेवाएँ दी। इस अवसर पर जनजाति विकास मंच के गौरसिंह कटारा, सुरसिंह मीणा, कैलाश डामर, रोशन मैडा, राजेश मैडा, कैलाश सिंगाड, विक्रम गरवाल आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।