फाइनल में ब्लू आर्मी को एकतरफा मुकाबले में दी करारी शिकस्त
माही की गूंज, करवड़।
स्थानीय आजाद क्लब करवड़ के तत्वाधान में दूसरा तहसील स्तरीय केपीएल (करवड़ प्रीमियर लीग) का आयोजन 24 दिसंबर से खेल मैदान करवड़ में शुरू हुआ। जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया था जो शुक्रवार को अंतिम दिन में 2 टीम ब्लू आर्मी करवड़ और भंडारी क्लब बामनीया ने फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में ब्लू आर्मी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया ओर भंडारी क्लब को बैटिंग का मौका दिया। जिसमें भंडारी क्लब बामनिया ने 10 ओवर में 159 रन बनाएं, वही ब्लू आर्मी करवड़ को जितने के लिए 160 रन का टारगेट दीया। जिसमें ब्लू आर्मी के खिलाड़ी इस 159 लक्ष्य को पार नहीं कर सके। भंडारी क्लब बामनिया ने जीत हासिल कर प्रथम इनाम 41 हजार रुपए व चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ब्लू आर्मी ने दूसरा इनाम 31 हजार रुपए व ट्रॉफी अपने नाम की
ग्राउंड पर की आतिशबाजी
आजाद क्लब करवड़ ने स्वर्गीय सुरेश पाटीदार की स्मृति में उनके पिताजी दौलत राम पाटीदार को क्लब के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। वहीं फाइनल में मेन ऑफ दी मैच मनीष बोरसी, मैन ऑफ दी सीरीज निर्मल पाटीदार, बेस्ट बॉलर दीपक पाटीदार, बेस्ट बैट्समैन प्रदीप राठोड़ को नगद पुरस्कार और शील्ड दी गई। आयोजन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत करवड़ के सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, समाजसेवी गौतम गहलोत, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गेहलोत के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व जनपद सदस्य तेजमल सोलंकी, भंवर सिंह गहलोत, बद्रीलाल पाटीदार, ग्राम पंचायत सचिव आशीष बैरागी, उपसरपंच राजेश पाटीदार, विष्णु पाटीदार, अशोक पटेल, जीवन पटेल, शैतानमलजी मंडोत, दौलत राम पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष अरुण श्रीमाल ने सभी अतिथियों स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर, उपसरपंच गंगा खेड़ी की ओर से चौके एवं छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक दिया गया। विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राठौर के द्वारा माही की गूंज के राकेश गहलोत एवं शिक्षक भरत चौधरी, अंनत मांडोत, निशिकांत शर्मा को प्रशंसा प्रणाम पत्र दिया गया। सफल आयोजन के लिए आजाद क्लब ने सभी का आभार जताया।