सरकार में रहते जिस स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को बीएमओ बनाया वहां आज तक नही पहुँचा डॉक्टर
माही की गूंज, पेटलावद।
क्षेत्र के विधायक वालसिंह मैडा जो विगत चार साल जनता से दूर रहे अचानक मीडिया की सुर्खियों में आने के लिये कही भी पहुँच कर मीडिया कवरेज ले रहे हैं और लोगो को हो रही परेशानीयो के लिए आवाज़ उठाने की बात कर रहे है। जिन परेशानीयो से लोग जूझ रहे हैं वो नई है लेकिन चुनावी बुखार ने विधायक साहब को अचानक लोगो की परेशानीया दिखा दी। विगत दिनों रायपुरिया के प्रा.स्वा. केंद्र में डॉ. की कमी को लेकर अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टर को पदस्थ करवाने के लिए जनता को आश्वासन दिया। जबकि रायपुरिया ही नही बल्कि विकास खण्ड के ज्यादातर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आये दिन आवाज़ उठ रही है। पेटलावद में पदस्थ ज्यादातर डॉक्टर अपनी निजी प्रैक्टिस पर ज्यादा रहते हैं। कई बार शिकायत के साथ-साथ हॉस्पिटल की ड्यूटी के समय खाली पड़ी कुर्सियों के फोटो सहित खबरे प्रकाशित हो चुकी हैं, सिविल हॉस्पिटल जैसे बड़े हॉस्पिटल में स्टॉफ की कमी और लापरवाही सहित इलाज के नाम और पैसे वसूलने के मामले सामने आ चुके हैं। पर विधायक साहब ने कभी इसकी सूद नही ली, चुनाव को देखते हुए मैदान में उतरते दिख रहे है।
आज तक नही है डॉक्टर
विधानसभा चुनाव 2018 के चुनाव में जीत मिलने के बाद 15 माह की कांग्रेस सरकार रही इस दौरान विकास खण्ड की झकनावदा पंचायत के प्रा.स्वा. केंद्र में पदस्थ डॉ. एमएल चोपड़ा को विधायक साहब की अनुशंसा से बीएमओ बना दिया गया था। तब से लेकर आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा में किसी डॉ. को पदस्थ नही किया गया। बीएमओ खुद वहां आज तक पदस्थ है लेकिन अधिकारी का पद मिलने के बाद से झकनावदा की जनता सहित क्षेत्र को लगने वाले 50गाँव के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राजगढ़ और सरदारपुर जाना पड़ रहा है।
शहरी स्वास्थ्य केंद्र की मांग भी नही कर पाए
ऐसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद को तीन किलोमीटर दूर सिविल हॉस्पिटल बन जाने से नगर की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ चुकी। छोटे-मोटे इलाज के लिए लोगो को तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। शाम होने के बाद सिविल हॉस्पिटल पहुँचने के लिए कोई साधन नही है। माही की गूंज ने मुद्दा उठाया था और विधायक साहब से बात की तो उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शहरी प्रा.स्वा. केंद्र पुराने स्थान पर शुरू करने की मांग करने की बात कही थी, लेकिन आज तक उनकी और से कोई मांग नही की गई।
हर मामले को विधानसभा में उठाने की बात, आज तक एक सवाल नही
विधायक साहब की नाक के नीचे भाजपा सरकार के कई भ्रष्टाचार सामने आ चुके हैं। खेल सामग्री घोटाला, साड़ी घोटाला, सहित कई बड़े मामले सामने आए थे। कई मामलों में विधायक साहब जब भी मीडिया के सामने आते हैं, विधानसभा में मामला उठाने की बात करते हैं। लेकिन वर्तमान में जब विधानसभा का रिकॉर्ड आया तो पता चला कि, कोई भी प्रश्न विधायक वालसिंह मैडा की और से विधानसभा में नही लगाया गया। विगत दिनों विधानसभा क्षेत्र के खुद के रामा ब्लॉक में नल-जल योजना में लापरवाही करने पर ठेकेदार ओर प्रशासन को चुनौती दे रहे थे। वही पेटलावद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकनावदा की नल-जल योजना का कार्य अधूरा छोड़ कर ठेकेदार चला गया। पेटलावद, बामनिया सहित ग्रामीण इलाकों में नल-जल योजना में हुए कार्यों में भारी लापरवाही हुई। लेकिन विधायक साहब की आवाज़ नही निकली। भाजपा नेता अजय जैन ने कहा है कि, कांग्रेस विधायक वालसिंह मैडा प्रचार पसार पाने के लिए कुछ भी बोलते हैं।