माही की गूंज, करवड़।
ग्राम में शुक्रवार को प्राथमिक वन कन्या आश्रम में एनीमिया मुक्त भारत के तहत बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग करवड़ की टीम द्वारा 50 बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। जिसमें सभी बालिकाओं का हीमोग्लिन, वजन और ऊंचाई चेक की गई। सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के बच्चों का उपचार किया गया। प्रति सप्ताह मंगलवार को एक आयरन की गोली खाने की समझाइश दी गई। साथ ही हाथ धोने के तरीके बताए व संतुलित आहार के बारे में सलाह दी गई। कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में समझाइश दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर, आशा सहयोगी अंगुरबाला शर्मा, हीरालाल सोलंकी, आशा कार्यकर्ता किरण बाला शर्मा व वन कन्या आश्रम से ममता बैरागी, सुधा शर्मा और भूरकी गामड़ उपस्थित रही। मार्गदर्शन सेक्टर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर विमला सिंगाड़ का रहै।