
माही की गूंज, जामली।
पूरे देश में आजादी अमृत उत्सव मनाया जा रहा है। नरम और गरम दलों ने अपने-अपने तरीके से अंग्रेजों से भारत को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। वर्षो से गुलामी की जंजीरों को तोड़ते हुए 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में देश जश्न मना रहा है। इस जश्न को आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है।
वही ग्राम जामली में भी एक शाला एक परिसर के कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने आजादी अमृत उत्सव पर तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों व हर घर तिरंगा के साथ गांव में रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत स्कूल परिसर से होते हुए ग्राम में निकली। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल प्राचार्य, शिक्षकगण और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।