माही की गूंज, उज्जैन।
आगामी 25 दिसंबर को प्रातः 10 अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा उज्जैन में स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी समन्वय निलयम आश्रम पर आयोजित ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय बैठक में आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वप्रथम सम्मेलन के पूर्व मां शिप्रा का पूजन आरती कर चुनरी अर्पण की जाएगी। इस हेतु बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी पंडा समिति अध्यक्ष, पंडित मोहनलाल त्रिवेदी तीर्थ पुरोहित, पंडित शैलेंद्र व्यास सचिव, पंडित शैलेंद्र द्विवेदी वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित, पुरुषोत्तम दुबे, पंडित द्वारकाधीश शास्त्री गुलाटगुरु, पंडित हेमंत उपाध्याय, अधिक जोशी, पंडित गौरव नारायण उपाध्याय, अमृतेश त्रिवेदी आदि ने रामघाट शिप्रा आरती स्थल पर होने वाली मां शिप्रा आरती एवं पूजन स्थल का निरीक्षण किया। समिति के पंडित गौरव नारायण उपाध्याय धर्माधिकारी पंडित यश जोशी एवं अमृतेश त्रिवेदी ने बताया कि, शिप्रा पूजन आरती को लेकर एक वृहद बैठक आयोजन राम घाट पर किया जाएगा।