Thursday, 21 ,November 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल | ढोलखारा तालाब में अज्ञात युवक की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी | बिजली गिरने से बालक की हुई मौत | अचानक बदला मौसम युवक की मौत लेकर आया, बिजली गिरने से युवक की हुई मौत | बाईक दुर्घटना में 1 की मौत 1 गम्भीर | शांतिलाल पडियार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल स्टाफ ने दी विदाई | गांधी जयंती पर विकास खंड अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश | माही की गूंज के स्टिंग आपरेशन में भाजपा सदस्यता अभियान की खुली पोल... | प्रसाद में मिलावटः आस्था पर गहरा आघात | स्वच्छता ही सेवा 2024 | सामूहिक क्षमायाचना एवं थांदला स्पर्शना को लेकर अणु दर्शन यात्रा का आयोजन | सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में .... | राहुल गांधीः यात्रा भारत जोड़ो... विदेश में बयान... वैमनस्यता बढ़ाने वाले | ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...? | मोदी की गारंटी... तो मोदी की माफी क्यों...? |

शराब जब्ती की पुलिसिया कार्यवाहीः आखिर पर्दे के पीछे का राज क्या...?
02, Dec 2022 1 year ago

image

मदरानी में 800 पेटी अवैध शराब से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने देर रात्रि में रोका, पथराव किया, ट्रक से शराब भी लूटी और फिर भी ठेकेदार के गुर्गो ने किया समझौता

3 घंटे तक चलता रहा मदरानी में यह कारवा, लेकिन पुलिस सब कुछ जानकर भी सोती रहीं

माही की गूंज, झाबुआ।

            इस आदिवासी बाहुल्य जिले में अगर पुलिस व आबकारी पुलिस की बात करें तो, यहां शराब माफिया व अपराधियों को संरक्षण देकर अपने जेब भरने वाली कार्यप्रणाली को ही अपना आदर्श पुलिस बना चुकी है। यानी कि जिले में आबकारी विभाग की पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस शराब माफियाओं के तलवे चाट संरक्षण रूपी कार्रवाई को ही अपने आदर्श बनाने वाली पुलिस जब ठेकेदार की अवैध रूप से परिवहन होने वाली शराब को जप्त कर ले, यानी ऐसा तो सूरज का उल्टी दिशा में उदय होना ही माना जाता है। इस दिशा में जिले कीं पुलिस की ऐसी कार्यवाही करने के साथ, पुलिस अपनी वाह-वाही लुटती नजर आती है तो जिले की जनता आश्चर्यचकित होती है तो वह लाजमी ही है।

शराब माफिया का तालमेल एसपी साहब से नहीं जमा तो वट्ठा में पकड़ी शराब

          एसपी अगम जैन के पूर्व भी आशा माथुर व कृष्णावेणी जैसे एसपी जिले में रहे हैं, जिनका तालमेल शराब माफियाओं के सरगनाओ से नहीं जमा था और शराब माफियाओं को उनकी औकात बताई थी। अगम जैन के बारे में शराब माफिया अलकेश बाकलिया के गुर्गे अपने व्यवसायिक मित्रों के साथ चर्चा कर बता रहे हैं कि, एसपी साहब से बातचीत का तालमेल तो किसी तरह से जम गया था, परंतु सीएम द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान व पड़ोसी राज्य गुजरात में चुनाव के चलते मामला गहमा-गहमी का चल रहा है जिसके चलते साहब के साथ पटरी नहीं बैठ पा रही है। नतीजन अलकेश बाकलिया का गुर्गा मुकेश एवं आदि मैनेजर अपने विश्वसनीय व प्रभावी अवैध शराब विक्रेताओं को कह रहे हैं कि, साहब से तालमेल नहीं जमने के कारण ही वट्ठा की शराब दुकान से डम्पर में भरकर 520 पेटी शराब गुजरात में चुनाव के चलते एक विधायक उम्मीदवार के पक्ष में बटने जा रही थी। जो काकनवानी पुलिस ने एसपी को मिली मुखबिर के बाद उक्त शराब को जप्त कर कार्रवाई की गई।

           शराब की जानकारी रखने वाले हमारे माही की गूंज के विशेष मुखबिरो की जानकारी अनुसार हमें बताया कि, लिमड़ी क्षेत्र के रहवासी किसी गुर्जर के माध्यम से यह शराब चुनाव में बटने जा रही थी। एमपी क्षेत्र की पूर्ण जवाबदारी अलकेश बाकलिया की होने के साथ अलकेश बाकलिया को सामने वाली पार्टी को संपूर्ण भरपाई के साथ डंपर का भी पैसा देना मुकेश कटारा (नायक) व मैनेजर शंकर सिंह कवलिया (नायक) ने तय किया हैं। अगर गुर्जर को उसकी नुकसानी की भरपाई नहीं करते हैं तो लिमड़ी क्षेत्र में होकर आगे अलकेश बाकलिया को अवैध शराब का परिवहन करना परेशानी बन सकता है।

        हमारे मुखबिर ने यहां तक जानकारी देते हुए बताया कि, अलकेश बाकलिया के गुर्गे, यहां तक कह रहे हैं कि, गुजरात चुनाव के बाद एसपी साहब से तालमेल जम जाएगा, अभी भले ही एसपी साहब बात नहीं कर रहे है परंतु पूरे जिले की थाना-चौकी पर हमारे नियमित मासिक शुल्क एसपी अगम जैन के आने के बाद भी दे रहे है और जिले की पुलिस हमारा पूरी तरह से सहयोग भी अवैध कारोबार में कर रही है।

मदरानी में माफिया के गुर्गो ने 4 लाख में समझौता कर अवैध शराब से भरा ट्रक छुड़वाया

          गूंज के विश्वसनीय मुखबीर ने पुलिस की कार्यवाही के पर्दे के पीछे का राज बताते हुए कहते हैं कि, वट्ठा से डंपर में भरकर जाने वाली शराब जब्ती के कुछ दिन पूर्व काकनवानी थाने के मदरानी चौकी के कुछ दूरी पर ही स्थित शराब दुकान में टीन से बना बड़ा शेड में गोडाउन के अंदर आइशर ट्रक रात्रि में शराब भरने हेतु गया। जिसमें 800 पेटी गोवा व्हिस्की शराब की पेटीया लोड कर अवैध रूप से परिवहन करने के लिए जा रहे थे कि, स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने देर रात्रि में रेकी कर मदरानी में उमरादरा रोड पर ट्रक को रोका और ट्रक पर पथराव करने के साथ ही चालक से चाबी छीन ली और ट्रक को गांव बाहर ले जाकर खड़ा कर दिया। ट्रक से 100 से 150 पेटिया शराब की खाली भी कर ली उक्त बात मुकेश कटारा व मैनेजर शंकरसिंह कवलीया को पता चलने पर मदरानी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आपसी सुलह कर 4 लाख रूपये मौके पर ही देकर, अवैध शराब के साथ ट्रक को अपने गतन्य तक पहुंचा दिया गया।

          यह सारा कारवा रात्रि में करीब 3 घंटे से भी अधिक चलता रहा व काकनवानी पुलिस से लेकर मदरानी चौकी प्रभारी तक उक्त घटना की सूचना भी चली गई। लेकिन बताते हैं, काकनवानी थाना प्रभारी व मदरानी चौकी प्रभारी को मुकेश कटारा व मैनेजर शंकरसिंह ने निर्देशित कर दिया कि, मामला सुलझ जाएगा और जब तक मामला नहीं सुलझे तब तक रात्रि गश्ती में भी कोई पुलिस अधिकारी इस और न आए। जिस पर मदरानी पुलिस भी जब तक मामला नहीं सुलझ गया तब तक चौकी परिसर के अंदर ही दुबक कर बैठी रही।

       उक्त घटना का कारण गुंज ने मुखबिर से जाना तो बताया, जिस मकान में मदरानी चौकी प्रभारी किराए से रहती है, शराबी मकान मालिक दिन में शराब दुकान पर सेल्समैन से फ्री में शराब मांगी व अक्सर बाटल पर कमीशन की मांग करता रहता है। सेल्समैन द्वारा फ्री या कमीशन नहीं देने पर विवाद हुआ जिसमें चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंची थी, शराबी मकान मालिक ने चौकी प्रभारी को उलट-सुलट जवाब दिए जिस पर चौकी प्रभारी वहां से चली गई। जिसके बाद ही रात्रि में एक शराब बॉटल फ्री व कमीशन पर नहीं देने पर रात्रि में रेकी कर शराब ठेकेदार की अवैध शराब से भरे ट्रक को रोका और 4 लाख के समझौते के साथ ठेकेदार से सुलह करने में पुलिस भी सहयोगी बनी।

        वही मुखबिर ने बताया कि, शराबी मकान मालिक ने तीन-चार दिन पूर्व भी अन्य अवैध शराब की दुकान पर भी विवाद कमीशन को लेकर किया। जहां पर भी चौकी प्रभारी पहुंची तो शराबी मकान मालिक ने चौकी प्रभारी के बोरिया-बिस्तर बंधा देने की बात कही, जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में डाल उक्त शराबी मकान मालिक पर मामला दर्ज किया गया, जिसमें जमानत करवानी पड़ी।

शराब माफिया की रेकी के साथ शराब से भरी रंभापुर में पिकअप व रायपुरिया में कार को पुलिस ने की जप्त

           पुलिस नशा मुक्ति का हवाला देकर अवैध शराब जब्ती के साथ अवैध गांजे के पौधे की जब्ती के साथ अपना सराहनीय कार्य बताकर अपनी वाहवाही लूट रही है। लेकिन पुलिस के पर्दे के पीछे की हकीकत शराब माफिया एवं अपराधियों को संरक्षण देने वाली घटनाओं को उपरोक्त पंक्ति में खुलासा किया ही है। वही पुलिस की रिश्वतखोर कार्यप्रणाली लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही के साथ अंतरवेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा द्वारा 50 हज़ार की मांग व 20 हजार की रिश्वत लेने के साथ ही 2 दिन पूर्व ही खुलासा हो चुका है। मध्यप्रदेश पुलिस व आबकारी पुलिस, ठेकेदार की अवैध परिवहन कर जाने वाली शराब को कभी जब्त नहीं करती है। लेकिन बाहर से आने वाली शराब को ठेकेदार की मुखबिर के साथ ठेकेदार के गुर्गे स्वयं रेकी कर पुलिस या आबकारी पुलिस से शराब जब्ती की कार्रवाई ठेकेदार करवाता है। इसी कड़ी में वट्ठा में शराब जब्ती की कार्रवाई को छोड़ रंभापुर में पिकअप क्रमांक एमपी 45 जी 1995 व रायपुरिया में शराब के साथ कार जब्ती के साथ पुलिस की कार्यवाही के संबंध में हमारे मुखबिर ने बताया कि, रविवार-सोमवार की रात्रि में मेघनगर-मांडली शराब दुकान का मैनेजर संदीप नायक व अन्य अलकेश बाकलिया के गुर्गों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, रम्भापुर होकर मांडली क्षेत्र में भेसोला की ओर से शराब भर पिकअप आ रही है। जिसकी सूचना रम्भापुर चौकी प्रभारी को गश्त के दौरान शराब के ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा दी गई। वहीं संदीप नायक व गुर्गों ने भी तीन, अपने चार पहिया वाहनों से अलग-अलग रेकी की वहीं उक्त शराब से भरकर आ रही पिकअप का पीछा करने पर पुलिस के वाहन को भी क्षति पहुंचाई। शराब के गुर्गो की रेकी के साथ उक्त शराब से भरी पिकअप को पुलिस जप्त करने में कामयाब रही, वहीं उक्त पिकअप का चालक, पुलिस व शराब ठेकेदारों के गुर्गों की रेकी के चलते मांडली से गुजरात जाने वाले रास्ते पर शराब से भरी पिकअप को छोड़ रफूचक्कर हो गया।

       पुलिस ने 100 पेटी बेगपाइपर व 50 पेटी माउंट टिन बियर के साथ पिकअप को जप्त किया था। परंतु यहां पुलिस ने न हीं अपनी वाहवाही लूटने वाले प्रेस नोट में शराब की ब्रांड का उल्लेख किया और न ही कितनी पेटिया शराब की जब्त की बताया। सिर्फ 852.96 बल्क लीटर शराब की जब्ती बतायी गई जबकि पिकअप में मिली शराब मुखबिर की बात माने तो 1464 लीटर शराब थी, बाकी शराब कहां गई यह तो पुलिस ही जाने। इसी तरह बाहरी क्षेत्र से रायपुरिया थाना क्षेत्र का रहवासी अपनी कार में शराब ला रहा था, जिसे भी ठेकेदार के गुर्गो द्वारा रेकी कर पुलिस को सूचना देने के साथ उक्त कार्रवाई रायपुरिया पुलिस ने की। यहां भी शराब की ब्रांड व शराब की कितनी बॉटल पकडी गई का उल्लेख नहीं किया, सिर्फ 120 लीटर शराब कार के साथ जब्ती करना बताया गया। वही कार्रवाई के दूसरे दिन वाह-वाही को लूटने के लिए प्रेस नोट जारी किया गया। जबकि एसपी के निर्देशन में वट्ठा में पकड़ी गई शराब का पूरी 520 पेटी का प्रकरण बनने के साथ ही, रॉयल स्पेशल ब्रांड का खुलासा भी किया व उसके बेच नंबर 13 दिनांक 15 नवंबर 2022 को भी सार्वजनिक किया था।

       अब देखना है कि, पुलिस वट्ठा में पकड़ी गई शराब में बेच नंबर के आधार पर मैनेजर, लाइसेंसी, मुकेश कटारा व अलकेश बाकलिया तक पहुंचती है या जिले की पुलिस अपने आका अगम जैन को चुना लगाते हुए अपने कार्य की इतिश्री माफिया को संरक्षण देने के साथ करती है।

         इस संबंध में काकनवानी टीआई, ठेकेदार को संरक्षण देने वाली बात कहते नजर आ रहे हैं कि, 2020 में नियम संशोधन के आधार पर लाइसेंसि या किसी ठेकेदार के नाम पर अपराध पंजीबर्द्ध नहीं होगा। पर टीआई साहब आप जिले की जनता को यह जरूर बताएं कि, मदरानी में 3 घंटे से अधिक अवैध शराब से भरा ट्रक ग्रामीणों ने रोका और मुकेश कटारा और शंकर सिंह नायक ने 4 लाख के साथ सुलह की गई, जिसकी जानकारी आपको मिलने के बाद भी गस्त तक नहीं करने गये और वह अवैध शराब से भरा ट्रक किस नियम कायदे के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच गया।



रम्भापुर व रायपुरिया में शराब जब्ती के साथ पुलिस लुट रही वाहवाही उक्त शराब ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा रेकी कर पकडाई गई शराब।   


एसपी साहब से ठेकेदार का तालमेल नही होने से एसपी श्री जैन के निर्देष पर काकनवानी पुलिस ने की शराब जब्ती की कार्यवाही।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |