रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र से किया गिरफ्तार, पुलिस करेगी पूरे घटनाक्रम का खुलासा
माही की गूंज, पेटलावद।
विगत चार दिनों से पुलिस और लोगो के लिए अबूझ पहेली बने मोहनकोट निवासी अशोक प्रजापति तक आखिर कार पुलिस पहुँच ही गई। एक ओर पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर लोगो से लगातार पूछताछ कर रही थी तो दूसरी और माही नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला कर अशोक प्रजापति के साथ हुई किसी अनहोनी की पुष्टि की कोशिश कर रही थी। हालांकि पुलिस को पहले से आशंका थी कि गुमशुदा युवक खुद ही कही चला गया है। आज सुबह स्थानीय पुलिस को अशोक प्रजापति के रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र (हुसैन टेकरी) क्षेत्र में देखे जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस के मुखबिर उस पर नजर रखे हुए थे। बताया जा रहा है, गुमशुदा युवक को जावरा पुलिस द्वारा धरदबोचा गया और रायपुरिया पुलिस ने हुसैन टेकरी चौकी पर पहुँच कर अशोक प्रजापति अपने कब्जे में ले लिया है।
एसडीओपी सौनु डावर ने बताया कि, जब तक युवक यहां नही पहुँच जाता कोई आधिकारिक पुष्टि नही कर सकते। लेकिन उसके मिलने की लीड मिली है जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।
हालांकि ये तय ही चुका है कि जिस प्रकार की कहानी रची गई थी उस तरह की कोई जानकारी सामने नही आई है और युवक जीवित है और जल्द हो पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
यह भी पढ़े :- दो दिन से गायब युवक की गाड़ी और कपड़े माही नदी के किनारे मिले