Sunday, 08 ,September 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

गणपति बप्पा मोरिया की गूंज के साथ विराजे श्री गणेश | पुलिस चौकी पर संपन्न हुई शांति समिति की बैठक | हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म मे "चार" अंक का महत्व | तालाब में नहाने गए युवक की मिली लाश | बाइक दुर्घटना में दो की मौत, एक जख्मी, मेन ट्यूब के साथ बाईक का टायर हुआ अलग | किसान यूनियन के बैनर तले निकली ट्रैक्टर रैली | लावारिस हालत में मिली बिना नंबर की बाइक | स्थानीय आपत्तियों के साथ नीलामी प्रक्रिया अपूर्ण होने के चलते नीलामी प्रक्रिया निरस्त | बाइक का संतुलन बिगड़ने से खेत में गिरी, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत | तेज रफ्तार बस ने भैंस को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला | मेडिकल स्टोर पर हुई कार्रवाई | बाईक-पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत | यह कैसा सुशासन जहाँ बागड़ ही खेत खा रही है...! | 4 दुकानों की नीलामी 30 को | अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों का कराटे में संभागीय स्तर पर हुआ चयन | श्रावण मास परायण की हुई पूर्णाहुति | तेज़ रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत 2 गंभीर घायल | भोले शंभू भोलेनाथ, बोल बम बोल बम के नारों के साथ निकले कांवड़ यात्री | प्रजापति श्री संघ ने किया पौधरोपण | अवंतिकानाथ भगवान महाकाल की नगरी में डमरू नाद का बनाया विश्व रिकॉर्ड |

सांसद डामोर के भाई द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी का मामला एसपी के पास पहुँचा
16, Jul 2022 2 years ago

image

उमरकोट चौकी पर कार्रवाई नही होने पर एसपी से की शिकायत, आवेदक ने बताया जान का खतरा

माही की गूंज, झाबुआ।

        पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुए आपसी विवाद अब बड़ा रुप लेते जा रहे हैं। प्रत्याशीयो की हार और जीत में बाधा डालने की शंका को लेकर विवाद के मामले सामने आ रहे हैं। विगत दिनों उपसरपंच चुनाव को लेकर सांसद गुमानसिंह डामोर के भाई के द्वारा मोबाइल से गांव के ही भेरूलाल लोधा को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमे सांसद डामोर के भाई गजराज सिंह डामोर गाँव के ही व्यक्ति को जान से मारने ओर घर से उठा लेने की धमकी देते सुनाई दे रहे थे। मामले की शिकायत उमरकोट चौकी पर हुई थी लेकिन मामला सांसद के परिवार से जुड़ा होने के कारण कोई कार्रवाई नही हुई। आवेदक भेरूलाल लोधा ने इस संबंध में समाजजनों ओर परिवार वालो के साथ एसपी कार्यालय झाबुआ पहुँच कर मामले की शिकायत कर सांसद के परिवार से जान का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की है। 

एसपी के नाम दिया आवेदन, कि सुरक्षा की मांग

        आवेदक भेरूलाल पिता धन्नालाल लोधा ने आवेदन में बताया कि, 9 जुलाई को किसी कार्य से अपने ग्रह ग्राम उमरकोट से धार जा रहे थे। तभी सांसद के भाई गजराजसिंह डामोर का मोबाईल कॉल आया जिसमें गजराजसिंह द्वारा भेरूलाल पिता धन्नालाल लोधा को उपसरपंच के चुनाव संबंधित बात करते हुए नंगी-नंगी मां-बहन की गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद गुमानसिंह डामोर की गोपनीय सलाह से गजराजसिंह द्वारा भेरूलाल पिता धन्नालाल लोधा को मानसिक यातना दी जाकर समाज को लोधड़ा कहकर समाज को अपमानित किया है। जिससे समाज की छवि को क्षति पहुंचाई गई है। जिससे साथ ही निर्वाचित निर्मला डामोर सरपंच पद के जीत प्रत्याशी के पति गजराजसिंह डामोर के अपनी पत्नि तथा भाई सांसद गुमानसिंह डामोर के पद का नाजायज फायदा उठाकर पंचायत के क्षेत्र के लोगों में इस प्रकार की धमकी दी जाकर तबाही मचा रखी है। दी गई धमकी का मोबाईल ऑडियो रिकार्डिंग भी है जिसके आधार पर घटना की दिनांक को तुरंत भेरूलाल लोधा द्वारा घटना की सूचना उमरकोट चौकी पर लिखित रिपोर्ट दी गई। परंतु चौकी पर पदस्थ चौकी प्रभारी पीएस चुण्डावत द्वारा ऐसी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जाकर कार्रवाई को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है।

        आवेदक भेरूलाल लोधा ने बताया कि, रूपयों की लालच या किसी नेता की धमकी में आकर पंजीबद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। भेरूलाल पिता धन्नाजी ने सूरक्षा हेतु जब तक इनकी मनसिक स्थिति सही नहीं हो जाती तब तक दो जवान सुरक्षा प्रदान करने एवं चौकी प्रभारी उमरकोट को एफआईआर दर्ज करने का आदेश प्रदान करने की मांग की है।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |