
माही की गूंज, करवड़।
आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी करवड़ में संपन्न हुई। जिसमें चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना के द्वारा बताया गया कि, आप और हमें मिलकर नवरात्रि पर्व दशहरा पर्व शांति से मनाना है। यह पर्व आपका और हमारा पर्व है। जिसमें आयोजन कर्ता को गरबा पंडाल में गरबा खेलने के लिए शाम को 7 बजे से तो 11 बजे तक का समय दिया गया। बैठक में उक्त बातें जय मां अंबे मंदिर समिति, चांदनी चौक, हनुमान मंदिर बामनिया रोड एवं आसपास के ग्रामीणों को चौकी प्रभारी के द्वारा बताई गई। बैठक में बंसीलाल शर्मा, विनोद सोलंकी, महेश भालोड, अरुण भोला पाटीदार, बिट्टू सेठ आदि उपस्थित रहे। पुलिस चौकी स्टाफ से सउनि गोवर्धन मकवाना, चौकी प्रभारी व प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे।