
माही की गूंज, काकनवानी।
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 8 लाइन प्रोजेक्ट के पैकेज नम्बर 25 के परवलिया केम्प पर जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट के समस्त अधीकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 7 बजे योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जीआर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलेश पांडे, एनएचएआई नीरज जैन, बीई शर्मा, डीपीएम प्रदीप जाड़ोन, हाइवे मैनेजर पवन मिश्रा, स्ट्रक्चर मैनेजर डोंगरे, अकाउंट हेड खेताराम, पारीख सीताराम, गोविंद बैरागी, अतुल, धर्मेंद्र कुशवाह, कालूराम व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।