
माही की गूंज, थांदला।
भोला भण्डारा परिवार झाबुआ व थांदला द्वारा पवित्र धाम अमरनाथ यात्रा मार्ग चंदनवाड़ी में 21वें लंगर में दाहोद झाबुआ थांदला आदि अंचल के दानदाताओं के सहयोग से लगाया जा रहा है। भोजन सामग्री से भरा ट्रक सोमवार को दाहोद भोला भण्डारा कार्यालय से रवाना हुआ। ट्रक को पिपलखुटा महंत 1008 दयारामदासजी महाराज, चिंतामणि महाराज, दाहोद के गुन्नु महाराज, दुर्गेश महाराज व अन्य महंत के साथ समिति संचालक विक्की भैया, राजा भैया, ईश्वर काका दाहोद, झाबुआ, थांदला के सैकड़ों भोलें भक्तों की मौजूदगी में शिव ध्वजा दिखाते हुए रवाना किया।