
माही की गूंज, पेटलावद।
आज शाम को 6 बजे के लगभग पेटलावद-बामनिया मार्ग पर पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे दो मोटरसाइकिल की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए, दोनों घायलों की पहचान नही हो सकी है। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई व पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। काफी देर बाद मौके पर पुलिस तो पहुँची लेकिन एम्बुलेंस नही आई जिससे घायलों को हॉस्पिटल पहुचाने में काफी देर लगी। दुर्घटना के आधे घन्टे बाद एम्बुलेंस पहुँची। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जानकारी अनुसार एक गम्भीर रूप से घायल युवक को रेफर किया गया जबकि दूसरे घायल का इलाज सिविल हॉस्पिटल में किया जा रहा है।