
माही की गूंज, बनी।
सरकार के आदेशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व सम्मान हेतु मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत बनी में सरकार के आदेश का पालन करते हुए ग्राम पंचायत पर बुजुर्ग मतदाता शंभू पाटीदार, आनंदीलाल शर्मा, नारायण एवं उनकी पत्नी का श्रीफल और माला पहनाकर सम्मान किया, साथ ही 25 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, बीएलओ, सचिव देवीलाल भाभर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, मोबिलाइजर उपस्थित थे। स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनैना भोसले ने सभी मतदाताओं को प्रथम चरण के होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी बनाई गई।