
माही की गूंज, बनी।
आरोग्यं झाबुआ की पहल पर ग्राम बनी में संजीवनी हेल्थ केयर आयोजन किया गया। हेल्थ केयर में सीएचओ डॉक्टर निहारिका एवं डॉक्टर जयेश स्वर्णकार के द्वारा मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया। कैंप में 165 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरण की गई। कैंप में मरीजों का हिमोग्लोबिन, सिकल सेल, शुगर, हेपेटाइटिस बी, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। आयोजन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयपाल ठाकुर और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएल चोपड़ा द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में मेडिकल ऑफिसर सीता काग द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया और दवाइयों का वितरण करवाया गया। संजीवनी हेल्थ कैंप में 50 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए और हेल्थ आईडी भी बनाई गई। कैंप में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। कैंप में पधारे डॉक्टर और समस्त कार्यकर्ताओं को पंचायत की ओर से स्वल्पाहार दिया गया।