
माही की गूंज, थांदला।
थांदला से 20 किलोमीटर दूर कैथोलिक चर्च डुंगरिपाड़ा (काकनवानी) में ब्रदर प्रेम मुनिया का पावन पुरोहिताभिषेक उदयपुर (राज.) डायसिस के बिशप डॉ. देवप्रसाद गणावा के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पावन धर्म विधि द्वारा ब्रदर के हाथों पर पवित्र तेल का विलेपन कर उन्हें पवित्र संस्कारों को प्रदान करने का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि, ईश्वर द्वारा बुलाए गए व ईश्वर को समर्पित जीवन से व लोगों के लिए भलाई के कार्य करते रहेंगे।
मुख्य प्रवचक फादर माइकल मकवाना ने कहा कि, आज के युग मे पुरोहित का जीवन चुनोती पूर्ण है। लेकिन उससे भी कहीं अधिक प्रभावशाली है ईश्वरीय अनुग्रह व प्रेम इन्होंने अपने जीवन मे आज्ञा पालन व जीवन भर ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते रहेंगे अब से ये फादर अर्थात आध्यात्मिक पिता कहलाएंगे।