Thursday, 25 ,April 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा | भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर चतुर्विद संघ ने प्रभातफेरी निकाल कर दिया सत्य अहिंसा का संदेश | एक कदम स्वच्छता अभियान की तहत सैफुद्दीन भाई का ऐलान | सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया प्रतियोगिता में भाग | बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन | कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जिले के 15 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित | बमनाला में दिलाई गई मतदान करने की शपथ | थांदला माटी के संत 108 श्रीपुण्यसागरजी महाराज 19 वर्षों बाद करेंगें थांदला में मंगल प्रवेश, संघजनों में अपार उत्साह | ईद-उल-फितर की नमाज में उठे सैकड़ों हाथ, देश में अमन चैन, एकता व खुशहाली की मांगी दुआएं | ईदगाह से नमाज अदा कर मनाया ईद उल फितर का त्योहार, दिनभर चला दावतों का दौर | आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी | श्री सिद्धेश्वर रामायण मंडल ने किया गांव का नाम रोशन | नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के भ्रत्य को अर्पित की श्रद्धांजलि | चुनरी यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत | रक्तदान कैंप का हुआ आयोजन | रुपए लेने वाले दो व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित, पुलिस कॉन्स्टेबल निलंबित | बस में मिली 1 करोड़ 28 लाख रुपए की नगदी एवं 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली | मानवता फिर हुई शर्मसार | आई गणगौर सखी देवा झालरिया आस्था का पर्व | दोहरे हत्याकाण्ड का में फरार सभी 14 आरोपियो की संपत्ति कुर्की हेतु की जाएगी कार्यवाही |

बिना सूचना दिए मेडिकल बन्द करने के मामले में अब तक नही हुई कोई कार्रवाई
07, May 2022 1 year ago

image

जनवरी से स्वास्थ्य सेवाओं पर लागू एस्मा कानून , दवाई के लिए परेशान हुए थे लोगो ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट

माही की गूंज, पेटलावद।

        17 अप्रैल को एक मेडिकल पर हुए विवाद के बाद नगर के लगभग सभी मेडिकल को एक दिन के लिए बन्द कर दिए गए थे। जो 17 अप्रैल की दोपहर से बन्द हो कर 18 अप्रैल को मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन देने के बाद मेडिकल खोले गए थे। इस दौरान कई मरीज दवाइयों के लिए नगर के मेडिकलो पर भटकते रहे, गनीमत रही कि, इस दौरान कोई मरीज दवाओं के अभाव में मरा नही वरना स्थिति प्रशासन और पुलिस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती थी। बन्द मेडिकलो के कारण दवाई नही मिलने से तीन पीड़ित लोगों ने थाना पेटलावद में आवेंदन देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले के 15 दिन से अधिक बीत जाने बाद भी पुलिस की और से कोई कार्रवाई नही की गई।

        थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया ने बताया कि, इस संबंध में मेडिकल ऑफिसर पेटलावद को पत्र भेज कर नियमो की जानकारी ली जा रही जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल कोई जबाब नही आया है। वही स्वास्थ्य सेवाओं पर एस्मा कानून को लेकर थाना प्रभारी द्वारा कोई जबाब नही दिया जा रहा।

        वही बीएमओ एमएल चोपड़ा ने बताया कि, पुलिस द्वारा संपर्क करने पर उन्हे जिले से जानकारी लेने को कहा गया है पत्र जिले में भेजा गया है। 

        वही जिला स्वास्थ्य अधिकारी जयपाल ठाकुर का कहना है कि, ऐसा कोई पत्र फिलहाल नही मिला है अगर ऐसी कोई डाक आई हो तो में दिखवा लेता हुं। 

जनवरी से स्वास्थ्य सेवाआ एस्मा कानून, बिना प्रशासन की जानकारी के सामूहिक बन्द नही की जा सकती स्वास्थ्य सेवाएं 

        कोरोना काल की स्थिति से निपटने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। जिसके तहत स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए जनवरी में एस्मा कानुन लगाया था, जिसकी अवधि 06 माह तक रहती है। इस कानून के तहत पहले से अतिआवश्यक वस्तुओं में शामिल दवाईयां इस कानून के बाद बिना प्रशासन की जानकारी और अनुमति के मेडिकल स्टोर सहित कोई भी स्वास्थ्य सुविधाएं एक साथ बन्द नही की जा सकती। लेकिन एक मेडिकल पर हुए मामूली विवाद के बाद मेडिकल एसोशिएशन के आह्वान पर सारे मेडिकल सहित प्राइवेट क्लिनिक वेध-अवैध सभी बन्द किये गए थे। 

मामले को दबाने का प्रयास, किसी की जान जा सकती थी तो बिगड़ सकती थी नगर की फिजा

        रिपोर्टकर्ताओ का कहना है कि, आवेंदन देने के बाद से पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई अब तक नही की है न ही कोई बयान दर्ज हुए है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जिस प्रकार से एक-दूसरे से जानकारी लेने-देने की बात कर रही है और अधिकारी जो बयान दे रहे ह,ै उससे तो यही लगता है कि, मामले को दबाया जा रहा है। पुलिस कह रही पत्र भेजा है, बीएमओ बोल रहे पत्र जिले में भेजने को कहा गया और जिला अधिकारी कह रहे है पत्र अभी नही मिला। सामुहिक मेडिकल बन्द के आह्वान के बाद मरीज़ों के परिजन नगर में मेडिकल-मेडिकल भटकते रहे। ऐसे में किसी की मरीज की दवाइयों के अभाव में जान चली जाती तो नगर की फिजा बिगड़ सकती थी, या यूं कहें कि, ऐसी कोई अनहोनी होने पर ही प्रशासन और पुलिस तुरंत कार्रवाई करती। विवाद के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षो पर तो कायमी कर दी लेकिन मरीज़ों की जान से खिलवाड़ करने वालो पर कार्रवाई के लिए जानकारी जुटाने का हवाला देकर मामले को दबाया जा रहा है। 

दवाइयों के लिए परेशान मरीज के द्वारा 17 अप्रैल को सामुहिक मेडिकल बन्द होने की तस्वीरे समय के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी।

सरकार का जनवरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगाए गए एस्मा कानून का राजपत्र


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |