Friday, 19 ,April 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जिले के 15 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख रु. का जुर्माना अधिरोपित | बमनाला में दिलाई गई मतदान करने की शपथ | थांदला माटी के संत 108 श्रीपुण्यसागरजी महाराज 19 वर्षों बाद करेंगें थांदला में मंगल प्रवेश, संघजनों में अपार उत्साह | ईद-उल-फितर की नमाज में उठे सैकड़ों हाथ, देश में अमन चैन, एकता व खुशहाली की मांगी दुआएं | ईदगाह से नमाज अदा कर मनाया ईद उल फितर का त्योहार, दिनभर चला दावतों का दौर | आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी | श्री सिद्धेश्वर रामायण मंडल ने किया गांव का नाम रोशन | नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ के भ्रत्य को अर्पित की श्रद्धांजलि | चुनरी यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत | रक्तदान कैंप का हुआ आयोजन | रुपए लेने वाले दो व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित, पुलिस कॉन्स्टेबल निलंबित | बस में मिली 1 करोड़ 28 लाख रुपए की नगदी एवं 22 किलो 365 ग्राम चांदी की सिल्ली | मानवता फिर हुई शर्मसार | आई गणगौर सखी देवा झालरिया आस्था का पर्व | दोहरे हत्याकाण्ड का में फरार सभी 14 आरोपियो की संपत्ति कुर्की हेतु की जाएगी कार्यवाही | नवीन शिक्षण सत्र के प्रथम दिन विद्यार्थियों को तिलक लगाकर किया स्वागत | श्रीसंघ ने कान गुरुदेव के उपकारों का याद करते हुए दी श्रद्धांजलि | बड़े हर्ष के साथ मनाई शीतला सप्तमी | रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया का किया स्वागत | धूमधाम से मनाया ईस्टर पर्व |

वैध शराब ठेकेदार का अवैध कारोबार...
Report By: राकेश गेहलोत 12, Mar 2022 2 years ago

image

पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब दुकान से धड़ल्ले से बेची जा रही अवैध शराब 

सड़क किनारे ढाबों सहित प्रत्येक गली-मोहल्लों में खुले रूप से चल रहे शराब के अड्डे 

माही की गूंज, पेटलावद।

        प्रतिवर्ष शराब की दुकानों की लागत में वृद्धि हो रही है और ठेकेदार इन बढ़ती कीमतों में घाटे का सौदा कहकर दुकानें ले रहे हैं लेकिन इस घाटे का सौदे में ही शराब ठेकेदार का असल मुनाफा छुपा हुआ है। शराब ठेकेदार वैध शराब की आड़ में अवैध शराब का धंधा इतने बड़े स्तर पर कर रहे हैं कि घाटे के इस सौदे में ठेकेदारों के व्यारे-न्यारे हो गए। वही अवैध शराब के व्यवसाय पर लगाम लगाने एवं शराब ठेकेदार द्वारा की जाने वाली वैध शराब की निगरानी के लिए आबकारी विभाग बनाया हुआ है। साथ ही पुलिस विभाग भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करता रहता है लेकिन आबकारी हो या पुलिस विभाग दोनों की अवैध शराब के खिलाफ होने वाली कार्रवाई शराब ठेकेदार के इशारों पर होती है। इसके बदले शराब ठेकेदार की और से मासिक बंदी के रूप में बड़ी रकम दी जाती हैं, जिसके कारण वैध शराब ठेकेदार द्वारा अपना अवैध शराब का व्यवसाय बिना किसी परेशानी के किया जाता है।

नाबालिक बच्चे शराब दुकान से ले जा रहे शराब 

        कहने को तो सरकार की और से नगर में एक देशी और एक विदेशी शराब की दुकान स्वीकृत है, लेकिन शराब ठेकेदार ने नगर के गली-मोहल्ले में अवैध शराब के पचासों काउंटर कमीशन पर खोल दिये। इतना ही नही नगर के सभी प्रमुख मार्गों से लगे ढाबों पर खुले आम अवैध शराब धड़ल्ले से खोल अवैध शराब परोसी जा रही है। वैध ठेकेदार के अवैध शराब के व्यवसाय पर नजर रखी गई, तो कैमरे में अवैध शराब का पूरा मामला कैद हो गया। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह ठेकेदार द्वारा होटलों के नाबालिग नोकरो को अवैध शराब दी जा रही है । 

अवैध शराब ले जाते कैमरे में कैद हुआ नाबालिक, न्यायालय के सामने से पहुँचा ढाबे पर

        थांदला-बदनावर मार्ग पर बने एक ढाबे का नाबालिक कर्मचारी शराब दुकान पर दुपहिया वाहन लेकर पहुँचता है जहा से लगभग तीन से चार पेटी अवैध शराब जिसमे बियर और अन्य ब्रांड के क्वाटर लेकर जाता है लेकिन शराब दुकान से निकल कर राजस्व विभाग के अधिकारियों के बने मकान के आगे दुपहिया वाहन शराब सहित गिर जाता है। जिससे कुछ बियर की बॉटल फुट जाती है, पूछे जाने पर युवक ने कैमरे पर ही बताया कि वो शराब दुकान से ढाबे पर शराब ले जा रहा है और कोनसी शराब कितने में खरीदी बताया। घबराया नाबालिक जैसे-तैसे बची हुई शराब लेकर कोर्ट के पीछे का रास्ता पकड़ कर कोर्ट के सामने होकर स्टेट हाइवे पर बने महाकाली ढाबे पर पहुँचा जहॉ उसे फिर से कैमरे में कैद किया गया।

ठेकेदार द्वारा खुले आम परोसी जा रही है अवैध शराब 

        आबकारी विभाग के कार्यालय के ठीक पीछे और पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर देशी और विदेशी शराब की दुकान है, जहॉ से ठेकेदार द्वारा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में खुले आम अवैध रूप से दुपहिया और चार पहिया वाहन से सप्लाई की जा रही है। जिसकी पुष्टि नगर सुरक्षा के लिए लगे कैमरों की फुटेज देख कर ही जाना जा सकता है।ं ठेकेदार के अवैध शराब के वाहन इन कैमरों और चोराहे पर खड़ी पुलिस के सामने से खुलेआम एक बार नही कई बार गुजरते हैं। गत दिनों रायपुरिया क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में शराब ठेकेदार का शराब से भरा वाहन ग्रामीणों के द्वारा रोके जाने पर आबकारी ने जप्त किया था। थांदला मार्ग पर एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए एक ढाबे से 50 लीटर से अधिक शराब जप्त की थी। वही पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर अवैध शराब बेचने वालों से टारगेट के हिसाब से 20 से 25 क्वाटर का प्रकरण बना कर रेकॉर्ड की खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेते हैं।

दुपहिया वाहन पर शराब लेकर निकलता नाबालिक

जल्दबाजी में शराब सहित गिरा नाबालिक

अवैध शराब समेट कर निकला  नाबालिक

थांदला रोड पर स्थित महाकाली ढाबे पर पहुँचा नाबालिग ,रास्ते मे से ठेकेदार का आदमी खुद आया छोड़ने।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |